हल्द्वानी. देवभूमी कहे जाने वाले उत्तराखंड से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां हल्द्वानी के प्रेमपुर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने भक्ति और प्रेम की मिशाल पेश की है. भगवान श्री कृष्ण को अपना सर्वस्व मान चुकी युवती ने वृंदावन से लाई बांके बिहारी की प्रतिमा से शादी रचा ली. युवती, सात जन्मों की कसमें और वादों के साथ अपनी मांग में कान्हा के नाम का सिंदूर भर चुकी हैं.

दरअसल, प्रेमपुर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के रहने वाले पूरन चंद्र पंत की 21 साल की बेटी हर्षिका पंत बचपन से ही दिव्यांग हैं. हर्षिका इतनी सुंदर हैं कि अच्छी-अच्छी खूबसूरत लड़कियों को वह मात दे देती हैं, लेकिन ऊपर वाले को कुछ ही और मंजूर था. हर्षिका शरीर के निचले हिस्से से दिव्यांग हैं.

बताया जा रहा है कि हर्षिका भगवान श्री कृष्ण को दिल से अपना सर्वस्व मान चुकी हैं. वह वृंदावन से लाई गई श्री कृष्ण की प्रतिमा के साथ सात जन्मों की कसमें और वादों के साथ अपनी मांग में कान्हा के नाम का सिंदूर भर चुकी हैं. उन्होंने कांहा को सबकुछ मानकर उनकी मूर्ती संग शादी रचा ली है.

माता-पिता ने निकलवाया शादी का मूहुर्त

जानकारी के मुताबिक हर्षिका के माता-पिता ने शादी का मूहुर्त निकलवाया. 11 जुलाई को हर्षिता ने परिवार की सहमति से धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण से शादी कर ली और अपने जीवन को कृष्ण भगवान को समर्पित कर दिया. बुधवार को घर में मेहंदी और हल्दी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

Uttarakhand Landslide: चमोली में लैंडस्लाइड की बेहद डराने वाली तस्वीर, देखिए VIDEO

कुमाऊनी रीति रिवाज से हुआ हर्षिता का विवाह

बता दें कि कुमाऊनी रीति रिवाज से ही हर्षिता की भगवान कृष्ण के साथ विवाह हुआ. इसके बाद जयमाला का कार्यक्रम हुआ. हर्षिका को आशीर्वाद देने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे हुए थे. जहां सैकड़ों लोग शादी के साक्षी बने और हर्षिता को आशीर्वाद दिया.

Uttarakhand Landslide Video: फिर दरक रहे देवभूमि के पहाड़! जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे 48 घंटों से बंद

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m