Kanjoos Bowler in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के टॉप 5 कंजूस गेंदबाजों की लिस्ट यहां दी गई है. ये वही बॉलर हैं, जिनके सामने बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस गए. इस लिस्ट में अफगानिस्तान से लेकर भारत और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी शामिल हैं.
Kanjoos Bowler in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है. 8 टीमों के बीच शुरू हुए इस टूर्नामेंट के आखिर में भारत-पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई है. खिताबी जंग एक दिन बाद यानी 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर होगी. इस बार हमने देखा कि ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के मैचों में बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन निकले, लेकिन इस बीच कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से रन रोकने में अहम भूमिका निभाई. इन गेंदबाजों ने यूएई की पिचों पर कसी हुई गेंदबाजी की और टॉप 5 कंजूस गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बनाई.
कंजूस गेंदबाज किसे कहते हैं?
सबसे पहले तो आपको ये जानना चाहिए कि आखिर कंजूस गेंदबाज कहते हैं किसे हैं? तो इसका जवाब है कि क्रिकेट में किसी गेंदबाज की “कंजूसी” उसकी इकॉनमी रेट से मापी जाती है, यानी उसने कितने ओवर डालकर औसतन हर ओवर में कितने रन दिए. इकॉनमी जितनी कम होगी, गेंदबाज उतना ही कंजूस माना जाएगा. अब नीचे जानिए इस सीजन के टॉप 5 कंजूस बॉलर कौन-कौन हैं.
एशिया कप 2025 के टॉप 5 कंजूस गेंदबाज

- अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान)- इकॉनमी 4.71
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3 मैचों में सिर्फ 7 ओवर फेंके और सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए. उन्हें 3 विकेट भी मिले.

- अबरार अहमद (पाकिस्तान)- इकॉनमी 5.02
पाकिस्तान के इस स्पिनर ने अब तक 6 मैचों में 22.4 ओवर किए. इस दौरान इकॉनमी 5.03 रहा. उनके नाम 5 विकेट भी दर्ज हैं.

- कुलदीप यादव (भारत)- इकॉनमी 5.65
टीम इंडिया के इस चाइनामैन बॉलर ने कमाल की बॉलिंग की है. अब तक 6 मैचों में वो 21.1 ओवर डाल चुके हैं, जिनमें इकॉनमी रेट 6.05 का है. उन्हें 13 विकेट मिले हैं.

- राशिद खान (अफगानिस्तान) इकॉनमी 6.08
अफगानिस्तान के इस बॉलर ने 3 मैच खेले और 12 ओवर में सिर्फ 6.08 की इकॉनमी से रन दिए. उन्हें 3 विकेट भी मिले.

- वरुण चक्रवर्ती (भारत) – इकॉनमी 6.28
टीम इंडिया के इस मिस्ट्री स्पिनर ने कमाल की बॉलिंग की. 5 मैचों में 18 ओवर डालने के बाद उनकी इकॉनमी 6.28 की है. अब तक उन्हें 5 विकेट भी मिले हैं.
बुमराह लिस्ट से बाहर
कंजूस गेंदबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर यानी जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है. वो टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए. एशिया कप 2025 में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. बुमराह ने 4 मैचों में 15 ओवर डाले, जिनमें 90 रन दिए, उन्हें सिर्फ 5 विकेट मिले. बढ़िया इकॉनमी की लिस्ट में वो टॉप 15 गेंदबाजों में भी शामिल नहीं हैं. अब देखना होगा कि 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में बुमराह क्या कुछ खास कमाल कर पाते हैं.
एशिया कप 2025 में किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट? (Who took the most wickets in Asia Cup 2025)
अगर बात एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने की करें तो कुलदीप यादव नंबर एक पर हैं. टीम इंडिया के इस स्पिनर ने अब तक 6 मैचों में कुल 13 विकेट निकाले हैं. लगभग हर मैच में उन्होंने विकेट लिया है. अब फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. दूसरे नंबर पर जुनैद सिद्दिकी हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट निाले थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक