इशहाक खान,अंतागढ़। कांकेर जिले के अंतागढ़ इलाके के चर्रे-मर्रे जलप्रपात के पास सुरक्षा बल के जवानों ने 2-2 किलो के दो आईईडी बम बरामद किया. जिसे बीडीएस की टीम ने ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है. इस तरह जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया.

जबकि इन दिनों जलप्रपात में सैलानियों की भीड़ भी जुट रही है. जलप्रपात के पास से आईईडी बरामद होने से सैलानियों में भी दहशत का माहौल है. फोर्स के बढ़ते दबाव से बौखलाए नक्सली अब आम लोगों में भी दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. लेकिन सुरक्षा बल के जवानों के सक्रियता के चलते किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ और डीएफ के जवान नक्सल गस्त पर निकले थे. सर्चिंग अभियान के दौरान उन्हें नक्सलियों के द्वारा आईईडी प्लांट करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद बारीकी से इलाके में सर्च करते हुए उनकी नजर चर्रे-मर्रे जलप्रपात के पास नक्सलियों के द्वारा प्लांट की गई दो आईईडी पर पड़ी. यह आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था. हालांकि बीडीएस की टीम ने दोनों आईईडी को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.