इशहाक खान,कांकेर। जिले के ताडोकी क्षेत्र में आज सुबह रेलवे एसएसबी जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ मे जवानों ने दो पुरुष और एक महिला नक्सली को मार गिराया. नक्सलियों के पास से जो हथियार बरामद हुए है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल है. मुठभेड़ से पहले नक्सलियों ने इलाके में 8 आईईडी बम प्लांट कर रखा था.
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है. एसएसबी के जवानों ने मुठभेड़ में 24 लाख के ईनामी नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए तीनो नक्सली नक्सलियों की मिलेट्री कम्पनी 5 के सदस्य है. पुलिस के अनुसार मारे गये नक्सलियों की पहचान बदरू (25 वर्ष), ग्राम कमका गंगालूर दक्षिण बस्तर, ज्योति (22 वर्ष) निवासी दक्षिण बस्तर और गुडडू सलाम (26 वर्ष), निवासी मेचनार थाना आमाबेड़ा उत्तर बस्तर के रूप में शिनाख्त हुई है. मुठभेड़ में मारे गये तीनों नक्सलियों पर 8-8 लाख रूपए का इनाम था.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह कोसरोंडा कैम्प से जवान रेलवे ट्रेक निर्माण को सुरक्षा देने निकले थे. इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शूरु कर दी. जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 3 नक्सलियों ने शव बरामद किए गए. जिसमें दो पुरूष और एक महिला नक्सली शामिल है. इस मुठभेड़ में एसएसबी का एक जवान भी घायल भी है, जिसका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- नक्सलियों ने एसएसबी कैंप में की फायरिंग, जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, मौके पर हथियार भी बरामद …
मौके से भागते नक्सलियों ने कोसरोंडा कैम्प में भी फायरिंग की है. सुरक्षाबलों ने मौके से भारी मात्रा में नक्सली समाग्री भी बरामद हुए है, जिसमें एक एक्स 95 आटोमेटिक गन, एक एसएलआर, एक 12 बोर की बन्दूक, एसएलआर की मैग्जीन, आइईडी समेत नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री शामिल है.
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है और यह नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने इलाके में भारी संख्या में आईईडी भी प्लांट कर रखी थी, 8 आईईडी को बीडीएस की टीम के द्वारा डिफ्यूज किया गया.
इसे भी पढ़ें- Lalluram Impact : दोहरे डोमिसाइस पर सक्रिय हुआ डीएमई, 72 छात्रों की हुई पहचान, एक छात्र ने वापस लिया दस्तावेज