सुशील सलाम,कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोतवाली थाना इलाके में जैन परिवार के घर में घुसकर 50 से अधिक लोगों ने लाठी, रॉड, डंडे से जमकर पिटाई की और धारदार हथियार से हमला भी कर दिया. जिससे कई लोगों को चोटें आई और दो की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना मंगलवार शाम की है. हमले में घायल लोकेश जैन के मुताबिक माकड़ी गांव में मेला लगा है, जहां गांव के कुछ युवकों के साथ जैन परिवार के एक सदस्य का विवाद हुआ था. इसी बात से गुस्साएं लोगों ने हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ कर परिवार के साथ जमकर मारपीट की गई. घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया और कार में तोड़फोड़ की. इस बीच पीड़ित परिवार कोतवाली पुलिस से खुद को बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस समय पर माकड़ी गांव नहीं पहुंची.

एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है. बाकी आरोपियों की पहचान कर जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=bEfl1aen41Y