सुशील सलाम,कांकेर। जवानों की सुबह की शुरुआत एक बार फिर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ से हुई है. कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में पुलिस की नक्सलियों से साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है. वहीं मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से दो भरमार बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सल समाग्री बरामद हुआ है.

घटना की पुष्टि एसपी भोजराम पटेल ने करते हुए बताया कि कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम मिचबेड़ा में बुधवार तड़के सुबह तीन बजे नक्सलियों और पुलिस की गस्ती टीम के साथ करीब एक घंटे तक आमने-सामने मुठभेड़ हुई. पुलिस की टीम को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरा और जंगल की आड़ में भागने में सफल हो गए.

मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान दो भरमार बंदूक और अन्य नक्सल साम्रगी मिला है. नक्सलियों के एक कैम्प को भी पुलिस ने ध्वस्त किया है. साथ ही कुछ नक्सलियों की घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल इलाके में अभी भी पुलिस के टीम सर्चिंग अभियान चला रही है.