सुशील सलाम, कांकेर। अन्नपूर्णा पारा वार्ड में देर रात मंदिर खोलने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने पड़ोसी परिवार पर उबलता तेल फेंक दिया, जिससे मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल कांकेर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, अन्नपूर्णा पारा निवासी रमेश पटेल के पड़ोस में रहने वाले युवक ने देर रात मंदिर खोलने की जिद की। रमेश पटेल ने उसे देर रात मंदिर खोलने से मना किया, जिस पर युवक भड़क उठा और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान जब रमेश पटेल का छोटा बेटा शेखर पटेल बीच-बचाव करने पहुंचा, तो आरोपी ने उबलते तेल से हमला कर दिया।

गंभीर रूप से झुलसे शेखर पटेल के दाहिने हाथ और पैर पर जलने के निशान हैं, वहीं उनकी मां सकून पटेल के शरीर पर भी जलने की चोटें आई हैं। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल कांकेर लाया गया, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।

पीड़ित रमेश पटेल ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार मोहल्ले में झगड़ा कर चुका है। देर रात तेज आवाज में संगीत बजाने और गाली-गलौज करने को लेकर कई बार लोगों ने उसकी शिकायत भी की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

घटना के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है। आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों ने संयुक्त रूप से कहा कि यह घटना समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करती है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर उस पर सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि घटना के हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H