सुशील सलाम, कांकेर। शहर के अंदर भालुओं की धमक धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. जिससे लोग खौफ में जी रहे हैं. वन विभाग भी भालुओं को लेकर सतर्क नहीं दिख रही है. दरअसल कांकेर जिले के उदय नगर वार्ड में भालू के हमले में दो बच्चे बाल-बाल बच गए. एक बच्चे ने गेट से कूदकर अपनी जान बचाई है. पूरा घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
मामला बीती रात करीब 8 बजे का है. उदयनगर वार्ड में दो बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान एक भालू वहां आ गया और उन्हें दौड़ा दिया. किसी तरह बच्चों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि भालू बच्चों को तेजी से दौड़ा रहा है. एक घर के पास पहुंचे बच्चे ने बाहर लगे मेनगेट से छलांग लगा दी, तब जाकर वह भालू के हमले से बच पाया. वहीं दूसरा बच्चा दूसरी ओर भागा, जिससे भालू वहां से भाग निकला.
यह पहला मामला नहीं है, जब शहर के अंदर भालू ने प्रवेश किया हो, आए दिन भालुओं के घूसने की घटना सामने आते रहती है. लेकिन वन विभाग के द्वारा इन जंगली भालुओं के संरक्षण के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. बता दें कि भालुओं के हमले से कई लोगों की जान जा चुकी है.