सुशील सलाम, कांकेर। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिलों में की गई बढ़ोतरी और हाफ-बिल योजना की सीमा समाप्त किए जाने के विरोध में बुधवार को युवा कांग्रेस ने कांकेर में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने “बिजली चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाते हुए विशाल सभा के बाद कलेक्टोरेट का घेराव किया, जहां पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कई बार जोरदार धक्का-मुक्की हुई.


आंदोलन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़े तथा तीसरे बैरिकेड पर पुलिस से टकराव हुआ. प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को काबू में रखने की कोशिश की. किसी के घायल होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है.
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयराज भानु चिब, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, अमित पटानिया, विकास उपाध्याय, सावित्री मंडावी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता पर बिजली दरों के जरिए अतिरिक्त बोझ डाला है और महंगाई पर जनता की कमाई पर असंतुलित असर पड़ा है.

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “सरकार बनने के बाद दो साल में चार बार बिजली बिल बढ़ाए गए हैं. बिजली बिल-ऑफ योजना समाप्त कर जनता की कमाई को चिन्हित कर लिया गया है. यदि बढ़े हुए बिल वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.” उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बिजली सस्ती नहीं की जाती और जनता को राहत नहीं मिलती, यह विरोध जारी रहेगा और आवश्यकतानुसार और उग्र कार्यक्रम किए जाएंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयराज भानु चिब ने भी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से बिजली लगातार बीजेपी शासन में आगे बढ़ाती जा रही है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो 400 उनिट बिजली आदे दाम पे मिलती थी. बीजेपी सरकार में आते ही सबसे पहले इस चीज को खतम किया और बिजली महंगी कर रही है.

इसके खिलाफ हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं और हम देख रहे हैं कि लगातार बिजली बढ़ा रहे हैं. कोंग्रेस के समय जो घरों में बिल 150 रुपया 200 रुपया आता था, आज वो 2,500-3,000 आ रहा है. एक महिला के खाते में 1000 डाल कर दूसी तरफ उसी महिला के परिवार से 2,500-3,000 बिजली का बिल बढ़ा कर वापिस बीजेपी लेने का काम कर रही है. ये खेल हम उनको खेलने नहीं देंगे. इसके कारण इसी लिए आज हमने प्रोटेस्ट किया और लगातार चलता रहेगा.

उन्होंने आगे कहा कि ये बिजली चोर जो हैं इनको गद्दी छोड़नी पड़ेगी क्योंकि ये छत्तीसगढ़ के लोगों के उपर लगातार पैसों का टेक्स का बोझ क्यों डाल रहे हैं क्योंकि इनको पता है, छत्तीसगढ़ के लोगों को जितना मरजी दुखी कर लें, छत्तीसगढ़ के लोग बादमे वोट दें या ना दें, बाद में वोट चोरी करके फिरसे सरकार में आ जाएंगे. लेकिन राहूल गांधी जी ने इनकी चोरी पकड़ ली है. अब वोट चोरी बीजेपी वालों को करने नहीं देंगे, जो चोरी करके नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने उनको बनने नहीं देंगे, जो चोरी करके छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री बीजेपी बने, उनको भी बनने नहीं देंगे.