नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक बुरी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय फिल्म फेयर पुरस्कार विजेता कन्नड़ एक्टर संचारी विजेता (38 वर्ष) का सड़क हादसे में घायल हो गए थे. आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है. परिजनों ने अभिनेता का अंगदान करने का निर्णय लिया है.

दरअसल 12 जून को अभिनेता संचारी विजय बाइक से अपने दोस्त के घर से वापस लौट रहे थे, तभी सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे के बाद गंभीर हालत में उन्हें बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज 14 जून को डॉक्टर्स ने अभिनेता को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया.

एक्टर संचारी विजेता के भाई सिद्धेश कुमार ने बताया कि उनका ब्रेन स्टेम फेल हो गया और पुनर्जीवित होने की संभावनाएं बहुत कम हैं. कोरोना लॉकडाउन के दौरान उन्होंने लोगों की बहुत मदद की है. हमने उनके अंगदान करने का फैसला किया है. हमें विश्वास है कि इससे उन्हें शांति मिलेगी. वह मृत्यु में भी समाज की मदद करना जारी रखेंगे. सभी को धन्यवाद, जिन्होंने उसकी मदद करने की पूरी कोशिश की.

बता दें कि एक्टर संचारी विजय मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा में काम करते थे. लेकिन उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में भी काम किया था. एक थिएटर कलाकार के रूप में शुरुआत करने वाले संचारी विजय देखते ही देखते पॉपुलर स्टार बन गए. साल 2015 में आई फिल्म ‘नानू अवनाल्ला अवालू’ से संचारी विजय अपनी बेहतरीन भूमिका के कारण मशहूर हो गए थे. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. संचारी विजय को आखिरी बार 2020 में कन्नड़ फिल्म एक्ट 1978 में देखा गया था.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material