कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में किशोरी से रेप की कोशिश के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पीड़ित किशोरी की बुआ के बयान से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड कौन है ? पीड़िता की बुआ ने नाम का खुलासा किया है। उसने बताया कि सपा में अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता जय कुमार तिवारी उर्फ बउवन तिवारी षड्यंत्र में शामिल है। उसी की वजह से नवाब सिंह यादव यहां तक पहुंचे। करीब 4 महीने से नवाब सिंह को फंसाने की योजना चल रही थी। इतना ही नहीं पीड़िता की बुआ ने कहा कि कई लोग इस साजिश में शामिल है, जल्द ही सभी के नाम खोलूंगी।

दरअसल, जिले के सदर कोतवाली इलाके में रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा नेता नवाब सिंह यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया। बताया गया कि पीड़ित लड़की ने डायल 112 पर मामले की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से लड़की को बरामद किया था। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि तिर्वा क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी अपनी बुआ के साथ रविवार को किसी काम से लखनऊ गई थी। दोनों करीब रात 11 बजे वापस तिर्वा पहुंचे। जहां से दोनों शहर के करीब स्थित चंदन महाविद्यालय पहुंचीं।

ये भी पढ़ें: Kannauj Attempted Rape Case: पीड़िता की बुआ की योगी सरकार के मंत्री, पूर्व BJP सांसद समेत कई नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल! किया जा रहा ये दावा

नवाब सिंह ने किशोरी को अपने कॉलेज में नौकरी देने के लिए बुलाया था। इस दौरान जब किशोरी की बुआ बाथरूम गई तो मौका देखकर आरोपी ने छेड़खानी शुरू कर दी। बुआ के वापस आने के बाद उसने किसी तरह यूपी 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दी। रात करीब डेढ़ बजे यूपी 112 और सदर कोतवाली पुलिस कॉलेज पहुंची और छात्रा के बताए मुताबिक आरोपी नवाब सिंह यादव को मौके से पकड़ कर कोतवाली ले गई।

पुलिस ने नवाब सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने नवाब पर पहले से दर्ज मुकदमों की सूची जारी की है। उस पर सदर कोतवाली में बलवा, लूट, मारपीट, धोखाधड़ी, अपहरण, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, गुंडा एक्ट, जानलेवा हमला, मारपीट, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के मुकदमें दर्ज है। हालांकि नवाब यादव के समर्थक इन मुकदमों को राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े होने का तर्क दे रहे हैं। इधर, मामला सामने आने और नवाब सिंह की गिरफ्तारी होने के बाद सपा ने पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी ने पत्र जारी कर कहा कि नवाब सिंह यादव सपा के सक्रिय सदस्य नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: नवाब सिंह यादव की क्राइम कुंडली: बलवा, लूट, मारपीट, धोखाधड़ी समेत कई मामले हैं दर्ज, राजनीति में था दबदबा, अखिलेश के भी करीबी

UP कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बात

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और वो जानबूझ कर ये सब कर रही है।