Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के चाैथे चरण में 13 मई को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा. इन 13 सीटों में सबसे हॉट सीट कन्नौज सीट हैं. यहां से सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भाजपा के सुब्रत पाठक के बीच कड़ी टक्कर होगी.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक सांसद हैं. 2019 के चुनाव में पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर जीत हासिल की है. अब इस इस चुनाव में अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक का मुकाबला होगा.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, हरदोई, बहराइच और इटावा सीट में 13 मई को मतदान होगा. चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : मायावती बोलीं- EVM में गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार जरूर बदलेगी सरकार

सबसे रोचक मुकाबला कन्नौज लोकसभा सीट पर है. यहां से सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के सुब्रत पाठक से है. फिलहाल, जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा, यह अब 13 मई को जनता ही तय करेगी. वहीं, बसपा से इमरान बिन जफर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.

कन्नौज से 2000 में पहली बार सांसद बने अखिलेश यादव

बता दें कि अखिलेश यादव कन्नौज से 2000 में पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 2004 और 2009 में भी अखिलेश ने जीत दर्ज की थी. प्रदेश में वर्ष 2012 में सपा सरकार बनने पर उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दिया था और पत्नी डिंपल को निर्विरोध सांसद निर्वाचित कराया था.

2014 में डिंपल यादव ने की थी जीत दर्ज

इसके बाद वर्ष 2014 में डिंपल ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस सीट से लगातार दो बार हार का सामना करने वाले भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने वर्ष 2019 के चुनाव में डिंपल को पराजित किया. इस बार अब सपा मुखिया खुद मैदान में हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच लड़ाई दिलचस्प है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक