कन्नौज. पॉक्सो मामले में आरोपी पूर्व सपा नेता को नवाब सिंह यादव को जमानत मिल गई है. अदालत ने उन्हें सशर्त जमानत दी है. हालांकि गैंगेस्टर मामले में जमानत ना मिलने के चलते उनकी रिहाई रुक गई है. गैंगेस्टर में जमानत मिलने के बाद ही नवाब जेल से बाहर आ सकेंगे. नवाब को दो लाख के निजी मुचलके, पीड़िता और गवाहों पर दबाव न बनाने की शर्त पर जमानत दी गई है.

नवाब करीब 5 महीने से नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद था. ये मामला बीते अगस्त महीने में सामने आया था. नवाब सिंह यादव ने मामले को लेकर कहा था कि ये पूंजीपतियों की साजिश है. पीड़िता इससे इनकार कर रही है, लेकिन इसके बावजूद 6 बार मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. नवाब ने कहा था कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. वहीं, सपा ने एक आधिकारिक बयान में डिंपल यादव के पूर्व करीबी नवाब सिंह की बलात्कार मामले में गिरफ्तारी के बाद उनसे दूरी बना ली थी.

इसे भी पढ़ें : जरा भी तरस नहीं आया मासूम पर… चाचा-चाची ने 5 साल की भतीजी को घोंटा गला, फिर छत से फेंका नीचे, हैरान कर देगी हत्या की वजह

बता दें कि कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पीड़िता अपनी बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची थी. इस दौरान किशोरी के साथ नवाब सिंह ने गलत हरकत की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाद में इस मामले में नाबालिग की बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया गया था.