Akhilesh Yadav and Dimple Yadav Trolled : अयोध्या के बाद कन्नौज में सपा बुरी तरह फंसती जा रही है. MY यानी मुस्लिम-यादव का वो फैक्टर जिसके सहारे समाजवादी पार्टी यूपी में अपनी पैठ बनाए हुए है, लेकिन अयोध्या रेप केस में फंसे एसपी नेता मोईद खान के बाद अब कन्नौज से यादव समाज के चेहरे नवाब सिंह यादव को भी पुलिस ने रेप की कोशिश के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद समाजवादी पार्टी बीजेपी के निशाने पर आ गई है.

Kannauj Rape Case: इधर, यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया X पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिंपल यादव (Dimple Yadav) ट्रोल हो रही हैं. समाजवादी पार्टी को लेकर भी तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. X यूजर्स अपराधियों से समाजवादी के रिश्तों पर बात कर रहे हैं.

Dimple Yadav का प्रतिनिधि रहा नबाब सिंह: यूजर्स

मनीष कुमार वर्मा नाम के एक यूजर ने कहा, “अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी सपा नेता गिरफ्तार, सांसद डिंपल यादव का प्रतिनिधि रहा है नबाब सिंह. सपा नेता नबाब सिंह नाबालिग से रेप के प्रयास में गिरफ्तार. यूपी 112 पर कॉल कर बच्ची ने पुलिस को दी सूचना. नाबालिग को उसकी बुआ के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था!!!” प्रखर दुबे नाम के एक यूजर ने लिखा, “ये हैं समाजवादी पार्टी का नेता नवाब सिंह यादव जो डिंपल यादव और अखिलेश यादव का बहुत ही करीबी है .. इस पर आरोप है कि इसने एक नाबालिग लड़की को नौकरी देने के बहाने बुलाया और उसका बलात्कार करने की कोशिश की … पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया …”

गलती हो जाती है?

अर्जुन पंडित नाम के एक यूजर ने लिखा, “अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार यही है समाजवादी पार्टी की पहचान. अयोध्या के बाद इत्र की नगरी कन्नौज को सपा नेता ने किया शर्मसार. सपा सांसद डिंपल यादव का करीबी नवाब सिंह यादव नाबालिग बच्ची से बलात्कार करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार.” छात्र संघ नाम के यूजर ने ट्वीट किया, नौकरी के नाम पर खुद के कॉलेज में रेप करते हुए समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह यादव को रात 2 बजे प्रशासन ने किया गिरफ्तार. नवाब यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुका है. साथ मे डिंपल यादव का प्रतिनिधि भी बताया जा रहा है. क्या सपा अब भी कहेगी लड़के हैं, गलती हो जाती है?

Akhilesh के साथ नवाब की मौजूदगी की फोटो वायरल

दरअसल, कन्नौज कांड ने यूपी की सियासत को गरमा दिया है. बीजेपी और सपा एक-दूसरे पर हमलावर है. समाजवादी पार्टी नवाब यादव से संबंधों से इनकार कर रही है. वहीं, भाजपा नेता सपा के कार्यक्रमों में नवाब की मौजूदगी, अखिलेश यादव के साथ मंचों पर उसकी फोटो को जारी कर उसे सपा नेता करार दे रहे हैं.

मौके पर नवाब सिंह यादव को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

नवाब सिंह यादव को रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव स्थित उनके डिग्री कॉलेज से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि देर रात एक नाबालिग का डायल 112 पर कॉल आया और उसने अपने साथ रेप के प्रयास की शिकायत की थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया.

मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि

Akhilesh Dimple Yadav: बता दें कि नाबालिग पीड़िता के मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के खिलाफ बलात्कार की धाराएं बढ़ा दी हैं. इससे पहले पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में भी रेप की बात कही थी. कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनद ने बताया कि पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में रेप की घटना कंफर्म की है.