कानपुर। फिल्म मेहंदी का वह दर्दनाक दृश्य सबको याद होगा, जहां दुल्हन की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही दहेज की आग उसकी जिंदगी को झुलसा देती है। अफसोस कि ऐसा ही एक दृश्य कानपुर के जूही इलाके में हकीकत बनकर सामने आया है। यहां शादी के महज 24 घंटे के भीतर ही नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।
ससुराल पहुंचते ही बढ़ने लगी परेशानियां
जानकारी के मुताबिक विवाहिता जब ससुराल पहुंची तो स्वागत और रस्मों की जगह उसे तानों और आरोपों का सामना करना पड़ा। पीड़िता ने बताया कि घर में घुसते ही पति इमरान, ननद गुड्डन, बहनोई मेराज, बुआ बेबी, जेठ इरफान, जेठानी खुशनुम, चाचा कवि और ससुर रवि ने उसे चारों तरफ से घेर लिया।
“तुम्हारे मायके वालों ने कुछ नहीं दिया”
महिला ने आरोप लगाया कि परिवार के सभी लोग एक सुर में उससे कहने लगे कि उसके मायके वालों ने शादी में उनके बेटे को कुछ नहीं दिया। तानों का यह सिलसिला बढ़ते-बढ़ते मांगों में बदल गया।
2 लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की रखी गई मांग
पीड़िता के मुताबिक ससुराल पक्ष ने साफ-साफ कहा कि वह तुरंत ही अपने पिता से 2 लाख रुपये नकद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करे। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी गई।
पीड़िता ने की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
घटना सामने आने के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की है। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपों की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


