लखनऊ. कानपुर में अग्निकांड को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने अग्निकांड पर ट्वीट करते हुए कहा कि नोटबंदी, GST छापा और मंदी की मार व्यापारी झेल रहा है. ये आग मानसिक रूप से एक और गहरी मार है. सरकार तत्काल मुआवजे की घोषणा करे. साथ ही दमकल की क्षमता का भी आंकलन हो.

दरअसल, कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टावर में देर रात 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 6 कॉम्प्लेक्स की करीब 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं. जिससे अरबों रूपए की नुकसान हो गया. इसी मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ”कानपुर कपड़ा मंडी में लगी आग, पहले से ही नोटबंदी, जीएसटी के छापों व मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए आर्थिक व मानसिक रूप से एक और गहरी मार है. उप्र भाजपा सरकार व्यापारियों को हुई हानि का तत्काल आंकलन कर सच्चे मुआवज़े की तुरंत घोषणा करे. दमकल की क्षमता का भी आंकलन हो.”

वहीं इस अग्निकांड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ”आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.”

गौरतलब है कि कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टावर में देर रात 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 6 कॉम्प्लेक्स की करीब 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं. जिससे अरबों रुपए के नुकसान होने की आशंका है. सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला है. कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. होलसेल मार्केट में लगी आग 9 घंटे बाद भी नहीं बुझाई जा सकी है.