कानपुर में सीएम सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गुलाब जामुन की लूट के मामले में महिला अफसर पर गाज गिरी है। सरकार ने जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह को समाज कल्याण निदेशालय, लखनऊ अटैच कर दिया है। उनकी जगह शिवम् सागर को कानपुर भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाएगा T-20 सीरीज का चौथा मैच, भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी भिडंत
12 दिसंबर को कानपुर के सीएसए मैदान में 551 जोड़ों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में गुलाब जामुन के लिए लूट मच गई थी। दुल्हन को लड्डू कम दिए गए थे। यहां तक कि मेहमानों के लिए खाना भी कम पड़ गया था।
दरअसल, 15 हजार लोगों के खाने के लिए टेंडर दिया गया था, लेकिन फर्म ने सिर्फ 5 हजार लोगों का ही इंतजाम किया। खाना कम पड़ने की भनक लगते ही लोग स्टॉल पर टूट पड़े थे।
इसे भी पढ़ें: दुधवा की सैर अब आसान और सस्ती, यूपीएसटीडीसी ने लॉन्च की एक रात-दो दिन के 5 विशेष पैकेज
तमाम लोग बिना खाए ही लौट गए थे। हर जोड़े को 10 किलो लड्डू की डलिया देनी थी, लेकिन 3 किलो लड्डू ही दिए गए। ADM सिटी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में जांच टीम बनाई गई। जांच में घोटाले की बात सामने आई। दो फर्मों को 2.50 करोड़ के टेंडर के बाद भी व्यवस्था खराब रही।
इसे भी पढ़ें: वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर की व्यवस्थाओं में बदलाव पर मंथन, तिरुपति मॉडल पर होगी चर्चा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



