कानपुर. आईआईटी की छात्रा के यौन शोषण के आरोप में घिरे एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है. सोमवार को पीड़िता ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज करा दिया है. अपने बयान में पीड़ित छात्रा ने वो सभी आरोप को दोहराया जो उसने एफआईआर और पुलिस को दिए बयान में लगाए थे. बयान रिकॉर्ड होने के बाद इस मामले की विवेचक और एसआईटी की अध्यक्ष एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने करीब 15 पन्नौं के के पीड़िता के बयान को कोर्ट में पढ़ा. इन सबके बाद ये माना जा रहा है कि मोहसिन खान जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंच सकता है.
पीड़िता का कहना है कि उसके पास एसीपी से बातचीत के सैकड़ों ऑडियो-वीडियो हैं. व्हाट्सएप चैटिंग भी है जो यह साबित करेगी कि मोहसिन ने उससे क्या-क्या कहा और कितने झूठे वायदे किए. इधर मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा कि पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज हो चुका है. उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी, आरोपी की गिरफ्तारी भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Whatsapp चैटिंग, वीडियो कॉल, स्क्रीनशॉट खोलेगा राज! बढ़ेगी ACP की मुश्किलें, रेप पीड़िता ने कानपुर पुलिस को सौंपे अहम साक्ष्य
सीसीटीवी में कैद हुए एसीपी
छात्रा के कोर्ट में अपने बयान पर कायम रहने के साथ ही साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही पुलिस को सबूत मिलने भी शुरू हो गए हैं. आईआईटी से ली गई हॉस्टल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में मोहसिन दिखाई दिए हैं. कुछ जगह पर दोनों साथ में भी दिखे हैं. साथ ही आईआईटी के विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स पर उनके परिसर में दाखिल होने और उससे बाहर निकलने के साक्ष्य मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ और कर्मचारियों के बयान होने बाकी हैं. अब उन जगहों से भी साक्ष्य जुटाए जाएंगे, जहां-जहां मोहसिन और छात्रा का साथ आना-जाना हुआ था.
दोस्तों ने किया था सचेत
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि मोहसिन से करीबी के दौरान कुछ साथी छात्रों ने उम्र का हवाला देकर दूरी बनाने को कहा था. हालांकि मोहसिन ने अपनी बातों से छात्रा को इतना प्रभावित कर लिया था कि उसे किसी और की बात समझ ही नहीं आई. झूठ पकड़े जाने के बाद भी तलाक लेकर शादी की बात कहने से छात्रा की उम्मीद बंधी रही. लेकिन जब उसकी पत्नी ने तलाक न देने और दूसरी शादी की बात कही तो वह हिल गई. इस बीच 27 नवंबर को मोहसिन पिता बना तो सच्चाई सामने आई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें