कानपुर के कल्याणपुर में युवक ने दूध पी रहे कुत्ते के बच्चे (पपी) को ईंट से कुचलकर मार डाला. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. पीपुल्स फार एनीमल्स (पीएफए) के पदाधिकारियों के मुताबिक कल्याणपुर बारासिरोही निवासी आशुतोष कुमार भास्कर ने संस्था को जानकारी दी कि पड़ोस में रहने वाले मनोज नाम के युवक ने शनिवार शाम दूध पी रहे पपी को पत्थर से कुचलकर उसे मरणासन्न दिया.

जानकारी टीम वहां पहुंची और उसे पशु अस्पताल ले गई, जहां पशु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पपी को पोस्टर्माटम के लिये रायपुरवा स्थित पशु अस्पताल भेजा गया है. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार की तहरीर पर आरोपी मनोज के खिलाफ धारा 429 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसमें किसी पशु को अपाहिज बनाने का जान लेने में पांच साल की सजा का प्रावधान है.