विक्रम मिश्र, कानपुर. कानपुर नगर में दो सीएमओ वाले कांड को तो आप सबने देखा और पढ़ा ही है. जहां जिलाधिकारी से बवाल के बाद तत्कालीन सीएमओ हरिदत्त नमी को बर्खास्त कर दिया गया था और उनकी जगह डॉक्टर उदयनाथ को कानपुर नगर का सीएमओ बनाकर भेजा गया है. हालांकि डॉक्टर हरिदत्त नेमि ने अपने प्रकरण पर कोर्ट का सहारा लिया और अपनी बर्खास्तगी पर स्टे ले आए. लेकिन हद तो तब हो गई जब बुधवार को वो कानपुर में वर्तमान सीएमओ डॉक्टर उदयनाथ की कुर्सी पर बैठ गए. इसी की टीस मिटाने के लिए वर्तमान सीएमओ ने तत्कालीन सीएमओ को पत्र जारी कर निर्देश दिए है.
पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर हरिदत्त को चिकित्सा महानिदेशालय से सम्बद्ध किया गया है. इनसे किसी भी प्रकार की वित्तीय प्रपत्र, ईमेल, टेंडर, नोटिस इत्यादि पर दस्तखत नहीं लिए जाएंगे. इनको सरकारी वाहन के लिए भी इजाजत लेने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : कानपुर में CMO कौन? एक दफ्तर में दो अधिकारी, दोनों ठोक रहे दावा, पुलिस फोर्स भी मौजूद, डीएम ने साधी चुप्पी
बता दें कि बुधवार को पूर्व सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी हाईकोर्ट से स्टे मिलते ही सीएमओ ऑफिस पहुंच गए और सीएमओ की कुर्सी पर बैठ गए थे. जब यह जानकारी वर्तमान सीएमओ डॉक्टर उदयनाथ को हुई. तो वह भी सीएमओ कार्यालय पहुंचे और पूर्व सीएमओ के बगल में कुर्सी डाल कर बैठ गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक