साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म में एक्टर फिर से अपने धाकड़ अंदाज में लौटने जा रहे हैं.

ट्रेलर रिलीज को लेकर मेकर्स ने दी जानकारी
बता दें कि होम्बले फिल्म्स ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) का ट्रेलर 22 सितंबर को 12:45 बजे रिलीज किया जाएगा. सामने आए पोस्टर में एक डफली पर ट्रेलर की रिलीज डेट दिख रही है.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
होम्बले फिल्म्स ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “कंटारा चैप्टर 1 की उल्टी गिनती. इस 22 तारीख को, दोपहर 12:45 बजे. KantaraChapter1 की दुनिया की एक झलक पाएँ और एक महान कलाकार के उदय का गवाह बनें. ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) का ट्रेलर 22 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे. सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म.”
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बता दें कि फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म कांतारा (Kantara) का प्रीक्वल है. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के अलावा सप्तमी गौड़ा, किशोर और मानसी सुधीर मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक