इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। श्रावण मास के दौरान देश भर में शिव भक्तों की भक्ति का उत्सव मनाया जा रहा है। शिवालय ‘भोले’ के जयघोष से गूंज रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के अमरावती से 12 अगस्त को ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई, जो आज दोपहर नर्मदापुरम जिले के इटारसी पहुंची। यहां शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। कांवड़ यात्रा का समापन सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में होगा।
अमरावती से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में 400 श्रद्धालु शामिल हैं। कांवड़ियों द्वारा अनवरत यात्रा की जा रही है। अमरावती से सीहोर तक यात्रा पूरा करने का समय कांवड़ियों ने 108 घंटे निर्धारित किया है। कावड़ में 13 नदियों का जल भरा गया है, जिससे कुबेरेश्वर धाम में भगवान भोले शंकर का जल अभिषेक किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस पर की परेड, अचानक SAF जवान के सीने में उठा दर्द, ऐसा गिरे कि दोबारा उठ नहीं पाए
संयोजक अमरावती कमलेश्वर कुमार ने बताया कि, कावड़ यात्रा में 70 कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है। छह किलोमीटर चलने के बाद, अन्य कार्यकर्ता कावड़ों को अपने कंधों पर लेकर चलते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक