वाराणसी. लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात अराजकतत्वों ने कांवड़िए के साथ मारपीट कर दी. तीन हमलावरों ने कांवड़िए को सरेराह दौड़ाकर पीटा. उसका फोन तोड़ दिया और फिर निर्वस्त्र कर उसके पैसे भी लूट लिए. पूरी वारदात को सरेराह अंजाम दिया गया.
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी भाग निकले और कांवड़िया निर्वस्त्र होकर सड़क पर दौड़ता रहा. हालांकि आसपास के लोगों ने उसे कपड़े देकर मदद की. कांवड़िए के साथ हुई वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसे सुबह एक युवक ने व्हाट्सएप के जरिए पुलिस तक पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : आधी रात जब अचानक मंदिर में बजने लगी घंटियां… ऐसा मंदिर जहां देवी-देवता करते हैं देवाधिदेव महादेव की पूजा
सुरक्षा पर सवाल
कुछ घंटे बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस घटनास्थल की ओर दौड़ी. पुलिस सभी हमलावरों को चिह्नित करने के साथ ही उसकी तलाश में जुटी है. वहीं कांवड़ियों से मारपीट की घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जांच करने पहुंचे एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. मामले में अभी सभी हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है. घटना सीसीटीवी के टाइमर के अनुसार रविवार रात 12:30 हुकुलगंज की बताई जा रही है.
देखिए वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक