रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां पहले उन्होंने एक ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की और फिर उसके बाद लाठी-डंडों से ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की। हैरानी वाली बात तो यह है कि यह पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने हुआ। पुलिस कावड़ियों को समझाते रही, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। घायल ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

Sex Racket: घर में 2 बहनें चला रही थीं देह व्यापार, 3 महिलाएं समेत 9 गिरफ्तार, कैश और आपत्तिजनक सामान बरामद

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी की है। कावड़ियों ने रिक्शा चालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने एक कावड़िए को टक्कर मारी है, जिससे कावड़ खंडित हो गई। इसके बाद कावड़िए रिक्शा चालक पर टूट पड़े।  इस दौरान वे बोल बम, भोले बाबा की जय के नारे भी लगाते रहे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

एसएसपी ने लोगों से की ये अपील 

वहीं हरिद्वार एसएसपी की तरफ से प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की बात की गई है। साथ ही अपील भी की गई है कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने एवं लोगों के सहयोग में हरिद्वार पुलिस जद्दोजहद से लगी हुई है। ऐसे में अगर कभी इस प्रकार की कोई बात सामने आती भी है तो एकदम से अपना आपा न खोएं और पुलिस को तुरंत सूचना दें।    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m