Hat-trick in Asia Cup: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 सिंतबर से 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला एशिया कप 1984 में हुआ था, तब से लेकर अब तक कई गेंदबाज आए और गए, लेकिन इनमें एक ऐसा दिग्गज भी है, जिसने एक दमदार रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम एशिया कप में हमेशा के लिए दर्ज करा लिया.

ये कोई और नहीं बल्कि भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कपिल देव हैं, जिनके नाम एशिया कप के इतिहास में पहली और इकलौती हैट्रिक दर्ज है. मतलब ये कि एशिया कप में कपिल देव ने सबसे पहले हैट्रिक थी, तब से लेकर अब तक कोई भी बॉलर ये कमाल नहीं दोहरा पाया है.

अब सवाल ये है कि आखिर कपिल देव ने यह हैट्रिक किसके खिलाफ और कब ली थी. तो बता दें कि ये साल 1990-91 के सीजन की बात है. उस साल फाइनल में श्रीलंका और भारत की टीमें आमने-सामने हुई थीं. यह मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 17 बॉल बाकी रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान कपिल देव ने 9 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट लिए थे.इसमें हैट्रिक भी शामिल थी.

जब कपिल देव ने बरपाया था गेंद से कहर

इस मुकाबले में श्रीलंका टीम पहले बैटिंग कर रही थी. उसने 45 ओवरों के इस मुकाबले में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे. श्रीलंका जैसी मजबूत टीम को 204 रनों पर रोकने में कपिल देव ने अहम रोल अदा किया था. इस मुकाबले में उनकी हर गेंद में वो धार थी, जिसने विपक्षी बल्लेबाजों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया.

इन 3 बल्लेबाजों को बनाया था शिकार

कपिल देव ने सबसे पहले रोशन महानामा को शिकार बनाया, जो महज 5 रन बनाकर चलते बने. फिर उन्होंने अगले ओवर में श्रीलंका की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर रुमेश रत्नायके (0) और सनथ जयसूर्या (5) को चलता कर दिया. इसी के साथ कपिल देव एशिया कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.

टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था मैच

फाइनल में कपिल देव की सटीक बॉलिंग के चलते श्रीलंका की टीम 45 ओवरों में 205 रन ही बना पाई और भारत ने 42.1 ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भात के लिए संजय मांजरेकर ने 75, जबकि सचिन तेंदुलकर 53 और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 54 रनों की पारी खेली थी. कपिल देव की उस हैट्रिक ने फाइनल को भारत के लिए यादगार बना दिया और एशिया कप के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई.

34 साल से अमर है कपिल देव का ये रिकॉर्ड

इस बार एशिया कप का 17वां संस्करण शुरू होने जा रहा है, जो 20-20 ओवरों के फॉर्मेट में हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले साल टी20 विश्वकप 2026 होना है. कपिल देव ने 1991 में हैट्रिक ली थी, तब से लेकर अब तक 34 साल हो चुके हैं, लेकिन कपिल देव का यह अनोखा रिकॉर्ड अब भी जस का तस खड़ा है. कई दिग्गज आए और गए, लेकिन एशिया कप की हैट्रिक की लिस्ट में कपिल देव का नाम अकेला चमकता है. उम्मीद होगी कि इस बार ये रिकॉर्ड कोई बॉलर तोड़े.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H