स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया में क्रिकेट के साथ फिटनेस को लेकर भी बड़ा ध्यान दिया जा रहा है. टीम इंडिया मिशन 2023 के लिए जोरो से तैयारी कर रही है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका मानना है कि रोहित की फार्म से ज्यादा उनकी फिटनेस चिंता का विषय है.
कपिल देव ने कहा कि रोहित शर्मा के पास सबकुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी फिटनेस पर सवाल खड़ा होता है. क्या वह फिट हैं? क्योंकि कप्तान को हर किसी को मोटिवेट करने वाला होना चाहिए. कपिल देव ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि रोहित की फिटनेस सवालों के घेरे में है.
कपिल देव ने आगे कहा कि कई सवाल उठ रहे हैं कि रोहित शर्मा ने बड़े रन नहीं बनाए हैं, मैं इन चीज़ों को मानता हूं लेकिन उनकी क्रिकेट स्कील ज्यादा चिंता का विषय नहीं हैं. वह एक शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन अगर वह फिट होते हैं तो पूरी टीम उनके साथ आगे बढ़ेगा.
बता दें कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे, अंगूठे की चोट की वजह से वह टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए. इसके अलावा जब से वह फुल टाइम कैप्टन बने हैं, तबसे ही वर्कलोड मैनजमेंट के मद्देनज़र रोहित शर्मा कई सीरीज़ और मैच में ब्रेक लेते आए हैं. इन मैचों में रोहित शर्मा की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी है और वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक