मुंबई. स्पोर्ट्स ड्रामा ’83’ 24 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने निर्माताओं द्वारा शेयर किए गए, एक वीडियो में 1983 में विश्व कप जीतने से जुड़े भावुके पलों को याद किया है. इस वीडियो में कपिल ने 1983 में विश्व कप जीतने के अपने अनुभवों को याद किया.
भावुके पलों को याद करते हुए उन्होंने कहा “भारत के लिए खेलना एक सपना था और इससे भी बड़ा सपना राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनना था. मैंने लॉर्डस की बालकनी में विश्व कप उठाने की कभी कल्पना नहीं की थी.”
इसे भी पढ़ें – टैक्स-फ्री हो गई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज …
इस क्लिप में कैप्शन दिया गया “द हरियाणा हरिकेन, कपिल देव सर ने सभी के साथ ऐतिहासिक पलों के अनुभव को साझा किया. ’83’ आने में 2 दिन बाकी. 24 दिसंबर 2021 को ’83’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हो रही है. ये 3डी में आ रही है.”
इसे भी पढ़ें – बेटी की ख्वाहिश चाय वाले ने ऐसे की पूरी, दुनिया कह उठी पिता हो तो ऐसा …
’83’ में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी भारत के लिए कपिल देव के नेतृत्व में 1983 का विश्व कप जीतने के बारे में है. यह फिल्म 24 दिसंबर को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक