स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है, इस खतरनाक वायरस से भारत समेत पूरी दुनिया जंग लड़ रही है, अमेरिका जैसे देश तो इस कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हैं।

और ऐसे मुश्किल घड़ी में कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से एक विशेष दवा की डिमांड की थी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से कोरोना मरीजों पर प्रभावी असर दिखाने वाली दवा मलेरिया की दवा हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन की डिमांड की थी। जिसके बाद भारत ने उस दवा के निर्यात की मंजूरी दे दी थी, और फिर उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने आभार जताया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का शुक्रिया करते हुए कहा था कि आपके मजबूत लीडरशिप से न सिर्फ भारत को बल्कि इस चुनौती से लड़ रही मानवता को मदद मिलेगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसले के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद करते हैं।

और अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के इस फैसले पर गर्व जताया है, और कहा है कि देश इस पोजिशन पर है कि वो अमेरिका जैसे दूसरे देशों की मदद कर रहा है, और वैसे भी दूसरों को मदद करना हमारे कल्चर में है।

इसके अलावा पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि हमें दूसरों की मदद करने के बाद एहसान या उसका क्रेडिट नहीं लेना चाहिए। हमें एक ऐसा देश बनना चाहिए जो दूसरों की मदद करने में हमेशा आगे रहे, और इतना काबिल बनें कि दूसरों की मदद की जरूरत न पड़े।