स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बहुत कुछ हुआ, टीम इंडिया की पहली पारी सिमटी, वाशिंगटन सुंदर को दूसरे छोर से किसी दूसरे बल्लेबाज का सपोर्ट मिला होता तो वो शतक से शायद न चूकते और उनका पहला इंटरनेशऩल टेस्ट शतक भी पूरा हो जाता, इंग्लैंड की दूसरी पारी भी मैच के चौथे दिन ही सिमट गई  और टीम इंडिया दूसरी पारी में एक विकेट भी गिर गया है।

मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में जहां एक ओर आर अश्विन ने कमाल की फिरकी गेंदबाजी की, और अकेले ही 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वहीं दूसरी ओर ईशांत शर्मा ने भी दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किए, मैच के दूसरी पारी में ईशांत शर्मा ने 7 ओवर की ही गेंदबाजी की, 24 रन खर्च किए एक मेडन ओवर किया और 1 विकेट भी हासिल किया, ईशांत शर्मा ने डॉन लॉरेंस को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अपनी इस शानदार गेंदबाजी और दूसरी पारी में एक विकेट के साथ ही ईशांत शर्मा ने कमाल कर दिया है और अब वो कपिल देव और जहीर खान जैसे गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, क्योंकि ईशांत शर्मा भारत के अब तीसरे ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट  लेने का कारानामा किया है।

ईशांत शर्मा के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भारत के तेज गेंदबाजों में 300 विकेट लेने वालों में जहीर खान और कपिल देव शामिल हैं। ईशांत शर्मा 98 टेस्ट मैच में यहां तक पहुंचे हैं।