नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अनशन शुरू कर दिया है. कपिल अनशन के दौरान केवल पानी पीएगें अन्न का दाना नहीं खाएंगे. कपिल मिश्रा ने यह अनशन आप नेताओं के विदेशी दौरों की जानकारी के लिए किया है. कपिल ने अरविंद केजरीवाल से से विदेशी दौरे के लिए आए पैसों के सोर्स के बारे में भी पूछा है.

कपिल मिश्रा ने कुल पांच नेताओं के विदेश दौरों पर सवाल खड़े किए हैं. कपिल मिश्रा का कहना है कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि वे लोग कितने दिन विदेश में रहे और उसके लिए पैसे किसने दिए.

कपिल ने यह भी कहा कि सरकार चलाने के लिए विदेश दौरे की जरूरत नहीं पड़ती. कपिल ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल में विदेश दौरे पर नहीं गए. कपिल मिश्रा ने कहा कि उनको अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन आ रहे हैं जो उनको धमकी दे रहे हैं. कपिल ने कहा कि वह खुले में बैठे हैं जिसको मारना है मारकर चला जाए।