शब्बीर अहमद अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के बहुचर्चित ‘कपिल शर्मा’ हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सैलरी नहीं बढ़ाने पर कर्मचारी ने वारदात को अंजाम दिया था। इसका आइडिया उसे वेब सीरीज देखकर हुआ था।
दरअसल, पुलिस ने कॉन्टैक्टर कपिल शर्मा हत्याकांड की गुत्थी 24 दिनों बाद सुलझा ली है। देहात एसपी प्रमोद सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि दीपक साहू और उसके जीजा पप्पू ने मिलकर कपिल शर्मा की हत्या की थी। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर उनका विवाद हुआ था।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा का कातिल अब तक पकड़ से बाहर: धोखा, दोस्ती और लव एंगल ने मामले को बनाया और पेचीदा, SIT गठित
दीपक साहू कपिल शर्मा के गोदाम में करीब 5 साल से काम करता था। दीपक ने अपने जीजा के साथ साजिश रची। घटना वाले दिन साथ में शराब पी। फिर कपिल को बातचीत के बहाने सुनसान जगह ले गए। जहां रस्सी से उसका गला कसा और धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने गले की चेन, लैपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर और 9 हजार रुपए बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा हत्याकांड: पति के दोस्त से ही इश्क लड़ा रही थी पत्नी, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
गौरतलब है कि 6 जुलाई को सुखीसेवनिया इलाके की सुनसान जगह में खड़ी कार में कपिल शर्मा का शव मिला था। पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। SIT का गठन कर जांच का दायरा विस्तृत किया गया था। पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें