कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने कनाडा में 7 जुलाई को ही ‘द कैप्स कैफे’ (The Kap’s Cafe) खोला है. लेकिन उनके कैफे खुलने के 3 दिन बाद 10 जुलाई को इस पर फायरिंग की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. वहीं, अब खबर है कि खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से उन्हें धमकी मिली है.

आतंकी पन्नू ने कपिल शर्मा को धमकाया

बता दें कि SJF ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को धमकाया है. सिख फॉर जस्टिस खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में कहा- “कपिल शर्मा और सभी मोदी और हिंदू ब्रांड इन्वेस्टर ध्यान से सुन लें… कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है. अपने ब्लड मनी लेकर भारत वापस चले जाओ. कनाडा हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को व्यापार के नाम पर अपनी जमीन पर पनपने नहीं देगा.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

‘कनाडा में निवेश क्यों कर रहे हैं?’

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कैफे बंद करने की भी धमकी दी है. उसने कहा कि कपिल शर्मा मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं. वो खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का सपोर्ट करते हैं, लेकिन तब भी वे मोदी के भारत में निवेश करने की जगह कनाडा में निवेश क्यों कर रहे हैं?

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

हरजीत सिंह लड्डी ने ली हमले की जिम्मेदारी

बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के ‘द कैप्स कैफे’ (The Kap’s Cafe) में फायरिंग के एक दिन बाद ही उनको पन्नू की यह धमकी मिली है. कैफे पर कई राउंड चली गोलियों की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी. उसका दावा है कि कपिल ने कुछ दिन पहले निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाया, जिससे वह नाराज था.