
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चल रही खींचतान जारी है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पहले किए ट्वीट को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे व्यक्तिगत रूप से सूचित कर कहा है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. इसके बाद मैं अपना ट्वीट वापस ले रहा हूं.
Was informed by Rahul Gandhi personally that he never said what was attributed to him .
I therefore withdraw my tweet .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 24, 2020
इससे पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि ‘राहुल गांधी का कहना है कि हम भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. राजस्थान उच्च न्यायालय में कांग्रेस पार्टी का बचाव किया. भाजपा सरकार को गिराने के लिए मणिपुर में पार्टी का बचाव किया. पिछले 30 सालों ने कभी भी किसी मुद्दे पर भाजपा के पक्ष में बयान नहीं दिया. फिर भी हम भाजपा से मिले हो सकते हैं.
पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कहा था कि यदि राहुल गांधी का भाजपा के साथ मिलीभगत वाला बयान साबित हो जाता है, तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने बैठक में ऐसा कोई शब्द नहीं कहा है. मीडिया में झूठे बयान फैलाए जा रहे हैं. लेकिन हां, हम सभी को एक साथ मिलकर मोदी सरकार से लड़ने और एक-दूसरे के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है.
Sh. Rahul Gandhi hasn’t said a word of this nature nor alluded to it.
Pl don’t be mislead by false media discourse or misinformation being spread.
But yes, we all need to work together in fighting the draconian Modi rule rather then fighting & hurting each other & the Congress. https://t.co/x6FvPpe7I1
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 24, 2020
कांग्रेस की सोशल मीडिया की प्रमुख दिव्या संपदना ने कहा कि राहुल गांधी ने न केवल मीडिया को पत्र लीक किया, बल्कि मीडिया में अभी चल रही सीडब्ल्यूसी की बैठक की बातचीत के मिनट टू मिनट / लीक भी जारी हैं. फिर ट्वीट कर दिव्या ने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल जी ने गलती की। उन्हें भाजपा और मीडिया के साथ टकराव करना चाहिए था।
Not only did they leak the letter to the media, they continue to feed/leak minute to minute conversations of the CWC meeting that's going on right now to the media. Amazing!
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) August 24, 2020
https://twitter.com/divyaspandana/status/1297807236882808832
बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक चल रही है. यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर है. यदि सोनिया गांधी पद से इस्तीफा देती हैं, तो पार्टी का नेतृत्व किसके हाथों में सौंपा जाएगा, यह बड़ा सवाल है.