कपूरथला, पंजाब। नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं. आज की तारीख में नींबू खरीदना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. नींबू करीब 200 रुपए किलो के भाव से बिक रहे हैं. अब इसी नींबू ने कपूरथला सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट गुरनाम लाल को निलंबित करा दिया है. दरअसल कपूरथला केंद्रीय मॉडर्न जेल के सुपरिंटेंडेंट के आदेश पर गर्मी में आधा क्विंटल नींबू मंगवाए गए थे, लेकिन कैदियों का कहना है कि उन्हें ये नींबू कभी नसीब हुए ही नहीं. जबकि जेल अधीक्षक ने कहा था कि नींबू कपूरथला माडर्न जेल के कैदियों को खिलाया गया. जब जांच पैनल जेल में निरीक्षण करने पहुंचा, तो कैदियों ने बताया कि उन्होंने कभी रसोई में नींबू देखे ही नहीं. इसके बाद जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कपूरथला केंद्रीय जेल के अधीक्षक गुरनाम लाल को निलंबित कर दिया. जांच में गबन और कुप्रबंधन सहित कई अनियमितताएं भी सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें: तजिंदर बग्गा केस: पंजाब और हरियाणा-दिल्ली पुलिस विवाद की सुनवाई मंगलवार तक टली, पंजाब पुलिस की लापरवाही भी आई सामने, मोहाली कोर्ट से नहीं लिया था अरेस्ट वारंट

नींबू घोटाला, कैदियों ने खोली पोल

कपूरथला से 8 किलोमीटर दूर स्थित थेह काजला में जालंधर और कपूरथला जिलों के लिए बनी केंद्रीय मॉडर्न जेल के अधीक्षक गुरनाम ने 15 से 30 अप्रैल के बीच 50 किलोग्राम नींबू की खरीद दिखाई थी. उस समय नींबू की कीमतें 200 रुपए प्रति किलो थीं. जेल में नींबू घोटाले के चलते जेल मंत्री हरजोत बैंस के आदेश पर एडीजीपी जेल वरिंदर कुमार ने गुरनाम लाल को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित आवास से किया गिरफ्तार, बग्गा ने किया ट्वीट- ‘केजरीवाल जितनी ताकत है उतने केस दर्ज कर, तुम्हारी पोल खोलता रहूंगा’

आटा, सब्जियों और दवा की खरीदी में भी अनियमितता

कैदियों की कई शिकायतों के बाद एडीजीपी (जेल) वरिंदर कुमार ने एक मई को जेल में औचक निरीक्षण करने के लिए एक डीआईजी (जेल) और लेखा अधिकारी को भेजा था. जांच में पाया गया कि कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता खराब थी और मात्रा भी पर्याप्त नहीं थी. रोटी का वजन 50 ग्राम से कम था, जिससे पता चलता है कि कई क्विंटल आटे का भी गबन किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल अधिकारी की तरफ से सब्जियों की खरीद में भी गड़बड़ी की गई है. रिपोर्ट में दवा की अनुपलब्धता, परिसर के खराब रखरखाव और कनिष्ठ अधिकारियों पर नियंत्रण की कमी का भी उल्लेख किया गया है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर रार, दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस किया दर्ज, हरियाणा में रोका गया पंजाब पुलिस का काफिला, पूछताछ जारी