महानगरों की लाइफलाइन एलएचबी मेट्रो ट्रेन की जगह अब वंदे मेट्रो ट्रेन लेंगी। इस बदलाव पर काम शुरू हो गया है। वंदे भारत स्लीपर वैरिएंट बनाने में जुटी कपूरथला की रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) ही वंदे मेट्रो ट्रेन का निर्माण करेगी। रेलवे बोर्ड दिल्ली की ओर से 16 रैक का ऑर्डर आरसीएफ कपूरथला को मिल चुका है। बोर्ड ने वंदे मेट्रो ट्रेन का डिजाइन आरसीएफ को जल्द भेजने के आदेश दिए हैं।

रेलवे बोर्ड ने 18 दिसंबर को आरसीएफ कपूरथला के जीएम एस श्रीनिवास को वंदे मेट्रो ट्रेन के 16 कार के रैक के निर्माण का पत्र जारी किया है। इसमें पत्र में ऑर्डर देने के साथ-साथ बोर्ड ने आरसीएफ को रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) के सहयोग से जल्द से जल्द डिजाइन तैयार करके देने को कहा है। इसके निर्माण पर लगने वाली समय सीमा का पूर्ण विवरण 22 दिसंबर तक सौंपने के आदेश दिए गए हैं। इस ऑर्डर के बाद आरसीएफ प्रबंधन की ओर से इस पर काम शुरू कर दिया गया है। वंदे मेट्रो ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं होंगी, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, इतना तय है कि ये कोच अत्याधुनिक व कई नई सुविधाओं से लैस होंगे।
वंदे भारत डिजाइन के जनक एस श्रीनिवास इस समय आरसीएफ कपूरथला में बतौर जीएम तैनात हैं। इसलिए रेलवे बोर्ड ने उनकी निगरानी में वंदे मेट्रो ट्रेन के निर्माण की जिम्मेदारी आरसीएफ को सौंप रखी है। आरसीएफ के चीफ पीआरओ बलदेव राज व पीआरओ विनोद कटोच ने बताया कि डिजाइन विभाग ने काम शुरू कर दिया है, जिसमें आरडीएसओ की भी मदद ली जाएगी।
- राज्य मानसिक चिकित्सालय में स्टाफ की नियुक्ति में देरी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, मुख्य सचिव से मांगा जवाब, 28 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
- कैच द रेन-2025 : अब QR कोड से अपने गांव के जल स्रोतों की सूचना भेज सकेगा हर नागरिक, जल्द लॉन्च होने वाला है भागीरथ एप
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 को आएंगी छत्तीसगढ़, विधानसभा के कार्यक्रम में होंगी शामिल, जानिए दौरे का पूरा शेड्यूल…
- खबर का असर: किसान को 6 घंटे भूखे-प्यासे थाने पर बैठाया, मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, विवाद सुलझाने खेत पहुंची प्रशासन की टीम
- सजना था सेहरा, लेकिन…शादी का कार्ड लेने गए युवक का 57 दिन बाद मिला शव, परिजन बोले- प्रेमिका ने हत्या कर लाश को लगाया ठिकाने