अविनाश श्रीवास्तव /रोहतास। जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र से खबर है कि माले के प्रत्याशी अरुण कुमार ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे अरुण कुमार का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने उपेंद्र कुशवाहा को तीसरे स्थान पर भेजा था। इस बार विधानसभा चुनाव में काराकाट के पूर्व सांसद महाबली सिंह का मैदान में होना उनके लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं है।
ज्योति सिंह के खड़े होने से नहीं पड़ेगा असर
अरुण कुमार ने स्पष्ट किया कि निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह के कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनका कहना है कि ऐसे उम्मीदवारों के चुनाव में खड़े होने से स्थानीय राजनीति में कोई विशेष फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका पूरा ध्यान काराकाट के किसानों और स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान ढूंढ़ने में है।
किसानों की समस्याओं का होगा समाधान
काराकाट क्षेत्र मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है, और यहां लगभग 80 प्रतिशत लोग खेती-बाड़ी से अपना जीवन यापन करते हैं। अरुण कुमार लगातार इस समुदाय की आवश्यकताओं और समस्याओं से जुड़कर उनके लिए काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि जो प्रत्याशी किसानों और आम जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान करेगा वही उनके वोट का हकदार होगा।
महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया है
माले ने एक बार फिर अरुण कुमार पर भरोसा जताया है और उन्हें महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया है। अरुण कुमार का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी उन्हें काराकाट में किसी भी प्रतिद्वंद्वी से चुनौती नहीं है। उनके आत्मविश्वास का कारण यह भी है कि उन्होंने पहले ही इलाके में जनता के बीच अपनी छवि मजबूत कर रखी है और स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के साथ लगातार संवाद बनाए रखा है।
मुख्य चुनावी एजेंडा क्या
उनका जोर इस बात पर है कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान ही उनका मुख्य चुनावी एजेंडा है। इसके तहत उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़ी समस्याओं, सिंचाई, फसल बीमा, बिजली और बाजार तक पहुंच जैसी मुद्दों पर काम करना उनकी प्राथमिकता होगी। अरुण कुमार का यह भी मानना है कि जब जनता का विश्वास आपके साथ हो तो चुनाव जीतना मुश्किल नहीं होता।
राज्य की तरक्की सुनिश्चित की जा सके
विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के समर्थन से जीत हासिल करने का अरुण कुमार का लक्ष्य साफ है। इसके साथ ही उनका समर्थन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के प्रयासों से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस बार भी माले और महागठबंधन को अपना समर्थन दें, ताकि काराकाट क्षेत्र और बिहार राज्य की तरक्की सुनिश्चित की जा सके।
मेहनत को सही ठहराएगी
अरुण कुमार ने कहा कि उनका चुनावी सफर केवल जीत हासिल करने के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए है। काराकाट की जनता ने हमेशा उनके काम को सराहा है, और इस बार भी उन्हें विश्वास है कि जनता अपने वोट से उनकी मेहनत को सही ठहराएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

