बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student of the Year) को लेकर बात किया है. करण जौहर (Karan Johar) का कहना है कि वे हमेशा से जानते थे कि आलिया भट्ट स्टार बनने वाली हैं, लेकिन इतनी सफल अभिनेत्री बनने वाली हैं, नहीं पता था.

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ को लेकर कही ये बात

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में करण जौहर (Karan Johar) ने कहा कि वरुण और सिद्धार्थ मेरे असिस्टेंट रह चुके थे, माय नेम इज खान में. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को मैं पहली बार लॉन्च करने जा रहा था. मैं उनसे पहली बार मेरे ऑफिस में मिला था, जब वे स्कूल से आईं थीं. जब इन तीनों को मैंने लॉन्च किया, तो अपनी टीम से साफ कह दिया था कि इन तीनों के साथ आप बड़े स्टार्स की तरह ही ट्रीट करें. हमनें कभी उन्हें नए सितारों की तरह ट्रीट किया ही नहीं. हमने हमेशा उन्हें मेगा स्टार की तरह रखा, ताकि वे भी उसी तरह से काम कर सकें.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

आलिया भट्ट को लेकर बोले निर्देशक

करण जौहर (Karan Johar) ने आगे कहा कि “हमेशा लगा की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टार बनेंगी, लेकिन इस किस्म की एक्ट्रेस बनेंगी, यह मैं नहीं सोच पाया. मैं हमेशा कहता हूं कि उनका इमोशनल लॉन्च ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ था और प्रोफेशनल लॉन्च ‘हाइवे’ थी. उस फिल्म ने आलिया के लिए एक्टिंग के सारे दरवाजे खोल दिए.”

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

अपनी निर्देशित फिल्मों पर की बात

इसके अलावा करण जौहर (Karan Johar) ने अपने करियर की गेम चेंजिग फिल्म को लेकर बात की है. करण जौहर (Karan Johar) ने कहा, “जब मैं माय नेम इज खान फिल्म पर काम कर रहा था. मुझे लगता था कि ये फिल्म मेरे दायरे के बाहर है. 12 सालों बाद मुझे लगा कि मुझे सच में काम आता है, मैं निर्देशक हूं.”