बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में करण ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने हफ्तेभर के लिए Digital Detox करने का प्रण लिया है. जिसमें वो हफ्तेभर के लिए किसी भी तरह की ऑनलाइन एक्टिविटी नहीं करेंगे.

करण जौहर का Digital Detox

बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने अपने Digital Detox करने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘वे हफ्तेभर के लिए सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर रहेंगे. वे ना ही कोई स्टोरी लगाएंगें और न ही किसी तरह का पोस्ट करेंगे. इतना ही नहीं वे किसी भी व्यक्ति का उनके DMs में रिप्लाई तक नहीं देंगे.’

Read More – Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…

इस डीटॉक्स की जानकारी देने के बाद करण जौहर (Karan Johar) ने यूनिवर्स से मदद की गुहार की है. अपनी स्टोरी के आखिर में करण जौहर (Karan Johar) ने लिखा- ‘यूनिवर्स मुझे शक्ति दें.’ इससे करण बस यही कहना चाह रहे हैं कि उन्हें अपने फोन से दूर रहने के लिए शक्ति मिले.