बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक बार फिर अपने फैशन सेंस से सबको चौंका दिया है. बीती रात वे NMACC आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू नाइट में पहुंचे, जहां उनके स्टाइलिश लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा. इस इवेंट में करण ने ब्लैक ब्लेजर और पैंट पहने थे, जिसके साथ उन्होंने एक ग्रीन कलर का लेडीज पर्स कैरी किया हुआ था. उनके इस लुक को देखकर हर कोई चौंक गया था.

करण जौहर का यह अंदाज काफी चर्चा में है, क्योंकि उन्होंने अपने इस लुक के साथ ब्यूटी और ग्रेस को बेहतरीन तरीके से जोड़ा. ब्लैक चश्मा और मोटी चेन के साथ उनका यह स्टाइल एकदम डैशिंग था, लेकिन फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा उनकी कंधे पर लटकी लेडीज बैग पर गया.

तस्वीरें शेयर करते हुए करण ने एक कैप्शन भी लिखा, जो उनके फैशन के प्रति विचार को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “एक आदमी ग्रेस के साथ केली भी ले जा सकता है. फैशन का कोई जेंडर नहीं होता.” उनके इस मैसेज को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.

करण जौहर की इन तस्वीरों पर उनके फैंस ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “अब हम एक निर्देशक से एक मॉडल बनने की काबिलियत देखते हैं,” जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “नॉलेज ही पावर है.” वहीं, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने भी करण की तस्वीरों पर हार्ट इमोजी के साथ उन्हें कॉम्प्लिमेंट किया है.