मुंबई. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर Karan Mehra को आज सुबह मुंबई पुलिस ने पत्नी Nisha Rawal के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं अब Karan Mehra को बेल मिल गई है. Nisha Rawal ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. Nisha ने आरोप लगाया है कि करन मेहरा ने झगड़ा करने के बाद उनके साथ मारपीट की थी.

Nisha ने इसकी शिकायत गोरेगाव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने Karan Mehra को गिरफ्तार कर लिया है. Karan Mehra पर पर धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Karan Mehra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया था यह आरोप…

काफी दिनों से Karan और Nisha की शादी में अनबन की खबरें चल रही थीं. हाल ही में करन ने ऐसी खबरों को झूठा बताया था. सोमवार को दिए एक इंटरव्यू में करन ने कहा था कि कोविड के दौरान निशा ने उनका पूरा ख्याल रखा.

Karan और Nisha ने करीब 6 साल डेटिंग के बाद 2012 में शादी कर लिया था. दोनों की मुलाकात हंसते-हंसते के सेट पर हुई थी. जब करन मेहरा बिग बॉस में गए थे तभी निशा प्रेग्नेंट थीं. दोनों का एक बेटा है जिसका जन्म 2017 में हुआ.

Karan Mehra को Yeh Rishta Kya Kehlata Hai सीरियल में नैतिक सिंघानिया के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं निशा ने फिल्म हंसते-हंसते, Rafoo Chakkar में काम किया है. टीवी की बात करें तो ये जोड़ी नच बलिए में साथ नज़र आ चुकी है.