रायपुर। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने आर्थिक विकास दर में बढ़ोतरी को केन्द्र सरकार की सफल आर्थिक नीतियों का परिणाम बताते हुए कहा है कि यह विकास दर कांग्रेस के दुष्प्रचार पर करारा तमाचा है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाकर कांग्रेस नेता देश-प्रदेश को लगातार गुमराह कर रहे थे जबकि वित्त मंत्रालय के आँकड़े कांग्रेस की बोलती बंद कर देंगे। केन्द्र की सरकार ने अपनी नीतियों के सफल क्रियान्वयन से विकास दर को दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले पिछली नौ तिमाही में उच्चतम शिखर 8.2 प्रतिशत तक पहुँचाया है।
जीडीपी ग्रोथ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देकर वित्त मंत्रालय की इस संबंध मंे जारी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए श्री कौशिक ने कहा कि जीएसटी के चलते कंपनियों द्वारा कम स्टॉक रखने कम उत्पादन करने के कारण पिछले वर्ष यह विकास दर कम हुई लेकिन मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, कृषि, वित्तीय क्षेत्रों की विकास दर इस बार 13.5 फीसदी तक पहुँची है। यह केन्द्र सरकार की नीतियों के सफल क्रियान्वयन का ही सुपरिणाम है, जिसके चलते विकास दर का औसत प्रतिशत इस साल 7.5 रहने की उम्मीद हैं। जीडीपी ग्रोथ की एक वजह यह भी रही है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष निजी निवेश की विकास दर बढ़कर 8.5 फीसदी हो गई हैं। श्री कौशिक ने उम्मीद जताई है जिन चार क्षेत्रों में विकास दर कम आंकी गई है, उसमें तेजी से सुधार होगा और देश विश्व की एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित होगा।
देश की अर्थव्यवस्था ढाई लाख करोड़ रूपये बढ़ने को शुभ संकेत बताते हुए वक्तव्य में कहा गया है कि विकास दर में वृद्धि का यह आँकड़ा बताता है कि ज्यादातर क्षेत्रों में तेज रिकवरी दिख रही है, जो आगे चलकर और रफ्तार पकड़ेगी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की यह रिपोर्ट भारत की क्षमता प्रदर्शित करती है और केन्द्र सरकार द्वारा किए गए शानदार सुधारों का असर दिखने लगा है।
इसी तरह रोजगार के मोर्चे पर विपक्ष के दुष्प्रचार की इस रिपार्ट से पोल खुल जाएगी क्योंकि देश में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने वाले औद्योगिक क्षेत्रों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। यह भी याद रखा जाना चाहिए कि इसी साल भारत ने 2.6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ फ्रांस को पछाड़कर दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का गौरव अर्जित किया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर लोगों को गुमराह करने की विफल चेष्टा कर रही है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में बढ़ी जीडीपी ग्रोथ कांग्रेस के मुंह पर ताला लगा देगी। विभिन्न आर्थिक क्षत्रों में तेजी से हो रहे विकास व सुधार ने देश की छवि को संवारने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस गलतबयानी करके देश की छवि को विकृत करने में लगी है, जिसका माकूल जवाब देश के लोग उसे दे देंगे।