शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शिक्षकों की बर्बरता का मामला सामने आया है। दो टीचरों ने चौथी कक्षा की छात्रा की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि वह पेट दर्द की वजह से प्राइटिस में नहीं आ पाई। इसके बाद भड़के शिक्षक और शिक्षिका ने बच्ची को पंखे से उल्टा लटका दिया और पाइप से बेरहमी से पीट दिया। इस वजह से मासूम का हाथ फ्रैक्चर हो गया।
प्रैक्टिस में भाग न लेने पर बेरहमी से मारपीट की
मामला इंदिरा नगर के पास टी वर्ल्ड मल्टी लैंग्वेज स्कूल का है। यहां पढ़ने वाली चौथी कक्षा की छात्रा के साथ कराटे प्रशिक्षक ने प्रैक्टिस में भाग न लेने पर बेरहमी से मारपीट की। जिसके कारण उसका हाथ फैक्चर होने के साथ ही शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।
पंखे से उल्टा लटका कर मारपीट
छात्रा के अनुसार उसके पेट में दर्द होने के कारण वह करने के प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं ले पा रही थी। जिस पर कराटे प्रशिक्षक आक्रोशित हो गए और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा के अनुसार उसे पंखे से उल्टा लटका कर मारपीट की गई है।
जांच में जुटी पुलिस
छात्रा के परिजन ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस को इस बात पर संदेह है जिसके बाद फिलहाल अभी इस मामले की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक