कानपुर. मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब उत्तर प्रदेश के संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा आजकल चर्चा में है. इस बाबा के आश्रम में फाइव स्टार होटल जैसी फैसिलिटी है. इसके अलावा एटीएम मशीन से लेकर कैंटीन और आइसक्रीम पार्लर तक की सुविधा है. आश्रम के अंदर ही होटल और फ्लाइट रेलवे की बुकिंग के काउंटर लगे हुए हैं. यूपी के कानपुर में करौली सरकार झाड़फूंक-तंत्रमंत्र कर समस्याओं और बीमारियों को दूर करने का दावा करते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करौली सरकार मेडिकल ट्रीटमेंट को भी चैलेंज करते हैं. करौली सरकार बाबा के झाड़फूंक, तंत्रमंत्र और हवन से उपचार करने की विधि रेट लिस्ट देखकर आम आदमी के होश उड़ जाएंगे. भक्तों के आश्रम के अंदर प्रवेश करते ही उगाही का खेल शुरू हो जाता है. बाबा ने मात्र तीन साल में 14 एकड़ में अपना साम्राज्य बना रखा है. आडंबर की दुकान चला रहे बाबा अकूत संपत्ति का मालिक है. बाबा का सुरक्षा घेरा देखकर लोगों की आंखें फटी रह जाती हैं. थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा चलते हैं.

देखिए पूरी रेट लिस्ट

करौली सरकार बाबा संतोष सिंह भदौरिया बड़ी-बड़ी घातक बीमारियों को तंत्रमंत्र और हवन से ठीक करने का दावा करते हैं. सभी तरह की बीमारियों के उपचार की अलग-अलग रेट लिस्ट है, जिसमें भक्तों को पैकेज देने का भी प्रावधान है. यदि बाबा के लवकुश आश्रम में आप एंट्री करते हैं और बाबा को अपनी समस्या बताना चाहते है तो 2600 रुपए की रसीद कटवानी पड़ेगी. यदि आप आश्रम में हवन करना चाहते हैं तो उसके लिए 3500 रुपए की हवन सामाग्री किट लेनी पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें – संतोष सिंह ऐसे बना ‘करौली बाबा’, यूट्यूब पर मंत्र से समस्याएं हल करने का करता है दावा, इस पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज

आश्रम 5 स्टार होटल जैसा

किसी भी बीमारी या फिर बाधा को दूर करने के लिए 9 हवन करने ही होते हैं. यह हवन पूरे 9 दिन चलते हैं. इसके लिए 31,500 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. आप 9 दिनों तक आश्रम में रुकते हैं और खाना पीना करते हैं तो उसका खर्च किसी 5 स्टार होटल से कई गुना ज्यादा का खर्च आ जाएगा. जिन भक्तों का जल्दी इजाल (इमरजेंसी ट्रीटमेंट) चाहिए तो उसके लिए एक दिन का खर्च 1.51 लाख रुपए आता है. करौली सरकार बाबा के पास तीन रेंज ओवर गाड़िया हैं.

हत्या समेत कई गंभीर आरोप

बता दें कि करौली बाबा है, जो यूट्यूब पर मंत्र से समस्याएं हल करने का दावा करता है. इस बाबा का आपराधिक इतिहास रहा है. नोएडा से आए डॉ. सिद्धार्थ चौधरी से मारपीट के मामले में आरोपी करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया वर्ष 1992-95 के बीच हत्या, सेवन सीएलए समेत कई आपराधिक मामले उस पर दर्ज हुए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक