मल्टीस्टार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू हो रही है. फिल्म में अजय देवगन और अक्षय कुमार के अलावा रणवीर सिंह ने हाल ही में फिल्म की मुहूर्त पूजा किया था. अब इस फिल्म का हिस्सा करीना कपूर बन गई हैं. एक्ट्रेस ने खुद इसकी हिंट दी है. इस खबर को जानने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लोग फिल्म में इन तीनों की तिगड़ी देखने को बेताब हैं. Read More- ‘Leo’ के फैंस को तगड़ा झटका, थलपति विजय और संजय दत्त स्टारर फिल्म हिंदी में नहीं होगी रिलीज, मेकर्स ने बताई यह वजह

करीना कपूर ने सेट से एक फोटो शेयर की. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “क्या मुझे यह कहने की जरूरत है कि मैं किसके लिए शूटिंग कर रही हूं? वह मेरे सबसे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं. यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है, निश्चित रूप से आखिरी नहीं.” इस फोटो के साथ अभिनेत्री ने ‘सिंघम अगेन’ के निर्देशक रोहित शेट्टी को भी टैग किया है. इससे समझ आ रहा है कि वह ‘सिंघम अगेन’ की ही बात कर रही हैं. बता दें कि करीना के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं. इस फिल्म में एक साथ इतने सारे लोगों की एक्टिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह है.

उल्लेखनीय है कि, इसके पहले अजय देवगन ने भी एक फोटो शेयर की थी और दिल को छूने वाला कैप्शन दिया था. उन्होंने लिखा था, “12 साल पहले हमने भारतीय सिनेमा को इसका सबसे बड़ा सिनेमाई कॉप यूनिवर्स दिया था. वर्षों से हमें जो प्यार मिला है, उससे ताकत मजबूत हुई और सिंघम परिवार बड़ा हो गया. आज हम सिंघम अगेन के साथ हमारी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए एक साथ आए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक