Kareena Kapoor और Saif Ali Khan इन दिनों बच्चों के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में तस्वीरें साझा की हैं. यह जोड़ी Switzerland के प्यारे शहर गस्ताद में खोए हुए नजर आए हैं. साल को बिदाई देने पटौदी परिवार ने कई सारी चीजें प्लान किया है.

Kareena Kapoor शुरू सही सोशल मीडिया में कई तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती रहती हैं, उन्होंने हाल ही में अपनी छुट्टियों की कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की है. जिसमें बच्चों के साथ यह कपल काफी मशगूल नजर आया है. Read More – Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने Bold Photo शेयर कर ट्रोलर्स को दिया था मुंहतोड़ जवाब, फोटोज वायरल …

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर Kareena ने अपनी और अपने बेटे Taimoor की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें दोनों एक साथ स्नो स्कीइंग के लिए तैयार दिख रहे हैं. ये तस्वीर Kareena ने एक मिरर सेल्फी ली है, जिसमें मां-बेटे की जोड़ी को जैकेट और जूते पहने हुए देखा जा सकता है. जहां Kareena Kapoor फैशनेबल दिख रही हैं, वहीं उनका बेटा तैमूर ओवरसाइज्ड हेलमेट और गॉगल्स में प्यारा लग रहा है. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

वहीं, दूसरी फोटो में उनके पति Saif Ali Khan, खाने का मजा लेते नजर आ रहे हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिंदास पत्नी Kareena Kapoor ने पति सैफ की एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें पनीर के शौकीन सैफ कुछ खाना निकलते हुए नजर आए हैं. उन्होंने टेस्टी ‘फोंड्यू’ परोसते समय अपनी जीभ को बाहर निकाले हुए प्यारा पोज़ दिया.

Kareena Kapoor Khan आए दिन अपने खास पलों को इंस्टा में शेयर करती रहती हैं. वह इसके पहले भी 25 दिसंबर को भी सैफ का एक वीडियो शेयर की थीं, जिसमें वह क्रिसमस ट्री के पास गिटार बजाते दिखे थे. एक्टर शाही अंदाज में नजर आए उन्होंने गले में शॉल डाली हुई थी. साथ में चश्मा पहन हुआ था जो काफी अलग लुक दे रहा था.