बीती रात घर में घुसे शख्स ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर किए गए हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इस अनजान शख्स ने उनपर 6 बार चाकू से वार किया था. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. पुलिस के मुताबिक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था. शख्स बच्चों के कमरे तक में घुस गया था. ऐसे में अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वाइफ करीना कपूर (Kareena Kapoor) का इस मामले पर पहला रिएक्शन सामने आया है.

करीना कपूर का पहला बयान

इस मामले पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) की टीम की तरफ से जारी की गई स्टेटमेंट में एक्ट्रेस ने बीती रात का मामला बताया है और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की तबीयत का भी हाल सुनाया है. उन्होंने कहा- ‘घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई थी. सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसकी वजह से वे अस्पताल में हैं और सर्जरी से गुजर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं.’ एक्ट्रेस जैसे ही अस्पताल पहंची, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी थी. वहीं आंखों में चश्मा लगा रखा था. परेशान चेहरे के साथ वह सीधे अंदर चली गई.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

करीना कपूर ने मीडिया और फैंस से की रिक्वेस्ट

स्टेटमेंट में आगे करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फैंस से धैर्य रखने की अपील की है. उन्होंने कहा- ‘हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है. आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद.’

Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

चोरी करने आया था हमलावर

खबरों की माने तो हमलावर ने सबसे पहले सैफ के घर की नौकरानी पर हमला किया था. वो चोरी के इरादे से घर में घुसा था और तभी उसकी हाथापाई नौकरानी से हो गई. आवाज सुनकर सैफ अली खान अपने रूम निकले तो हमलावर ने उन पर ही चाकू से वार कर दिया.