एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) जल्द ही क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दायरा’ (Daayra) में एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर 2 फोटो शेयर कर फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) कर रही हैं.

बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) द्वारा शेयर किए गए फोटो में उनके साथ मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी नजर आ रहे हैं. पहली फोटो थोड़ा डार्क लुक नजर आ रहा हैं और दूसरी तस्वीर में तीनों एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “मैंने हमेशा कहा है कि मैं निर्देशक की एक्ट्रेस हूँ… और इस बार मैं बेहतरीन निर्देशकों में से एक मेघना गुलज़ार और शानदार पृथ्वी के साथ काम करने का इंतज़ार नहीं कर सकती, जिनके काम की मैं दिल से तारीफ करती हूँ. मेरी ड्रीम टीम, #दायरा – चलो इसे करते हैं.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

डायरेक्टर, मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दायरा’ (Daayra) का एक क्राइम ड्रामा है. फिल्म को लेकर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कहा, हिंदी सिनेमा में 25 साल पूरे होने के मौके पर मैं अपनी अगली फिल्म दायरा की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं, जिसकी निर्देशक मेघना गुलजार हैं. तलवार से लेकर राजी तक, मैं उनके काम की प्रशंसक रही हूं और उनके प्रोजेक्ट में काम करना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है.