कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को अमृतसर पहुंचे। उन्होंने वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मान ने सैनिक परिवारों के लिए बड़ा एलान किया।

मान ने कहा कि 70 से 100 फीसदी घायल होने वाले जवानों को 20 लाख की जगह 40 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। वहीं 75 फीसदी तक घायल होने वाले सैनिकों को 10 के बजाय 20 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

Kargil Vijay Diwas: CM Mann paid tribute to the martyrs at the War Memorial and met their families, made a big announcement for the families of the soldiers

इसी तरह 25 से 50 फीसदी घायल होने वाले जवानों को पांच की जगह दस लाख रुपये की मदद की जाएगी। मीडिया से बातचीत में मान ने कहा के सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सूबे में स्पेशल पेट्रोलिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा और सड़क सुरक्षा फोर्स का भी गठन होगा।

सीएम ने कहा के बॉर्डर पर ड्रोन के माध्यम से हो रही तस्करी को रोकने के लिए सख्ती बढ़ती जा रही है। सभी ड्रोन का राज्य भर में पंजीकरण किया जाएगा ताकि ड्रोन के माध्यम से तस्करी करने वाले पकड़े जा सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना के जवान बहुत ज्यादा गर्मी और बहुत ज्यादा सर्दी में सीमाओं पर और पहाड़ों की चोटियों पर ड्यूटी देकर देश के प्रति जो समर्पण भूमिका निभा रहे हैं, उसका कोई मोल नहीं है। शहीद सैनिकों के परिवारों को हर तरह की सहायता देने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव सैनिक हमारे देश भक्तों से कम नहीं है जो अपनी जान को हथेली पर रख देश की रक्षा कर रहे हैं। उनके परिवारों के प्रति सरकारों की गंभीर जिम्मेदारी है।
Kargil Vijay Diwas: CM Mann paid tribute to the martyrs at the War Memorial and met their families, made a big announcement for the families of the soldiers