लखनऊ. होम-स्टे के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए बहराइच जनपद के कारिकोट गांव को 13 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इंडियन सबकांटिनेंटल रिस्पांसिबल टूरिज्म, आईसीआरटी अवार्ड-2025 (ICRT Award-2025) से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, ग्राम सचिव सुशील कुमार सिंह और कारिकोट के ग्राम प्रधान पार्वती को प्रदान किया.

सतपाल महाराज ने पुरस्कार प्राप्त करने पर कारिकोट के प्रधान सहित ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्टे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों और उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाकों में काफी लोकप्रिय हो रहा है. प्रधानमंत्री ने इस साल पूरे देश में इसे नवाचार के रूप में अपनाकर स्थानीय रोजगार और ग्रामीणों की आमदानी बढ़ाने के लिए इसकी शुरूआत की थी.

इसे भी पढ़ें : भाजपा का शासन, कानून का राज, फिर भी सेफ नहीं इनके नेता… पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर हत्या, जाहिदपुर अड्डे के पास मिला शव

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यह जानकारी आज देते हुए बताया कि कारिकोट गांव को मिला यह सम्मान पर्यटन विभाग के प्रयासों का परिणाम है. गांव ने ग्रामीण पर्यटन में विशेष पहचान बनाई है. सीमा पर्यटन जैसी अभिनव पहल भी की है.