Karisma Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसके बाद उन्होंने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के साथ शादी की थी. लेकिन 2016 में तलाक के बाद से वो अकेली है.
लेकिन अब खबर है कि वे जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली है. करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी समायरा कपूर और बेटा कियान राज कपूर है. दोनों बच्चे अपनी मां के साथ ही रहते हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इसपर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
करिश्मा कपूर के पहले पति संजय तो अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए लेकिन करिश्मा ने अपने बच्चों की परवरिश को प्राथमिकता देते हुए सिंगल रहने का फैसला किया था, अब खबरें आ रही हैं कि वो जल्द शादी करने वाली हैं.
एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने ये दावा किया है कि करिश्मा कपूर का अफेयर मुंबई के एक नामी बिजनेस मैन के साथ चल रहा है और बहुत जल्द करिश्मा कपूर उसके साथ शादी कर सकती हैं.
आपको बता दें कि करिश्मा कपूर कुछ साल पहले संदीप तोषनीवाल नाम के एक बिजनेसमैन को डेट कर रही थीं. लेकिन ये रिश्ता बहुत ज्यादा नहीं चला और दोनों की राहें अलग हो गईं. हालांकि उनके दूसरी शादी के कयासों की बातों पर उनके फैंस को करिश्मा के रिएक्शन का इंतेजार, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि सच में वे शादी कर रही हैं या ये महज अफवाह है.